गुर्जर समुदाय ने भाजपा में ‘घर वापसी’ की, क्योंकि कांग्रेस ने पायलट से विश्वासघात किया: सांसद मीणा |

गुर्जर समुदाय ने भाजपा में ‘घर वापसी’ की, क्योंकि कांग्रेस ने पायलट से विश्वासघात किया: सांसद मीणा

गुर्जर समुदाय ने भाजपा में ‘घर वापसी’ की, क्योंकि कांग्रेस ने पायलट से विश्वासघात किया: सांसद मीणा

:   Modified Date:  November 18, 2023 / 03:49 PM IST, Published Date : November 18, 2023/3:49 pm IST

(आसिम कमाल)

सवाई माधोपुर (राजस्थान), 18 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि राजस्थान में गुर्जर समुदाय ने भाजपा में ‘घर वापसी’ की है क्योंकि उसके ‘वरिष्ठ नेता’ सचिन पायलट के साथ कांग्रेस ने विश्वासघात किया और उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया।

विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के खिलाफ ताल ठोक रहे भाजपा उम्मीदवार मीणा ने यह दावा भी किया कि गुर्जर समुदाय ‘अपमानित’ महसूस कर रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट को अपशब्द कहे थे।

भाजपा द्वारा परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक जैसे मुद्दों के जरिये भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अग्रिम मोर्चे पर कमान संभाल रहे राज्यसभा सदस्य मीणा ने राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल में ‘अप्रत्याशित भ्रष्टाचार’ होने का दावा किया।

मीणा ने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि आपने (कहीं) नहीं सुना होगा कि सरकारी कार्यालय में 2.30 करोड़ रुपये नकद मिले और एक किलोग्राम सोना आलमारियों में मिला । यह अप्रत्याशित है और देश में कहीं ऐसा नहीं हुआ। नेताओं के साथ अधिकारियों ने राज्य को लूटा और ढेर सारा कालाधन इकट्ठा किया है।’’

‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में मीणा ने कांग्रेस के इस आरोप का खंडन किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रवर्तन निदेशालय एवं अन्य सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ 16 परीक्षाएं हुई हैं और (राजस्थान में) सभी के प्रश्नपत्र लीक हुए। मैंने (राज्य में) जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर सबूत दिए हैं, मैंने खनन में घोटाले को लेकर सबूत दिए हैं,……. मैंने गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार होने का सबूत दिया है। मैंने इन मामलों की सीबीआई जांच की मांग की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने सीबीआई जांच नहीं करवायी , ऐसे में बस एक ही तरीका था कि इकट्ठा किये गये कालेधन के खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई की जाए और यह ईडी ही है जो पीएमएलए के तहत कार्रवाई करती है।’’’

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मीणा ने कहा, ‘‘ ईडी ने चुनाव से पहले कार्रवाई की थी। यदि आप चोर नहीं हैं तो आप क्यों डरे हुए हैं और आप क्यों शोर मचा रहे हैं? इसमें कोई राजनीतिक कोण नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया कि वह जयपुर के गणपति प्लाजा गये थे जहां 1100 लॉकरों में कालाधन है और ‘‘अबतक आयकर विभाग को 36 करोड़ रुपये और 22 किलोग्राम सोना मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मैंने बस सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है, चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार।’’

उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई को खारिज करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को पद से हटाये जाने, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के चार लोगों की गिरफ्तारी का हवाला दिया।

मीणा ने कहा, ‘‘ आपने मछलियां तो पकड़ ली लेकिन मगरमच्छ को छोड़ दिया। यही कारण है कि हमें ईडी के पास जाना पड़ा।’’

राजस्थान में गुर्जर समुदाय द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट देने के उनके हाल के दावे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा ‘‘ क्योंकि गुर्जर समाज के बड़े नेता (सचिन) पायलट को उन्होंने (कांग्रेस ने) पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन उनके साथ विश्वासघात किया गया।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उन्हें ‘गद्दार’, ‘नकारा’, ‘निकम्मा’ कहा। यही कारण है कि गुर्जर समुदाय अपमानित महसूस कर रहा है और वह बड़े पैमाने पर भाजपा के पक्ष में वोट डालने जा रहा है।’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)