गुरुग्राम में व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार |

गुरुग्राम में व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुग्राम में व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 8, 2024 / 10:35 PM IST
,
Published Date: May 8, 2024 10:35 pm IST

गुरुग्राम, आठ मई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देकर उससे 50 लाख रुपये जबरन वसूलने के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के मूल निवासी साबिर उर्फ सबिरुल के रूप में की है।

पुलिस के मुताबिक तीन मई को व्यवसायी को एक अज्ञात नंबर से संदेश आया और उससे 50 लाख रुपये की मांग की गई तथा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में जांच शुरू की गई और साबिर को उसी रात गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जुआ खेलने का आदी है। उसने व्यवसायी का मोबाइल नंबर लेकर उसे संदेश भेजा और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।’’

उन्होंने बताया कि साबिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)