चारों दोषियों को फांसी, निर्भया की आत्मा को अब मिलेगी शांति: निर्भया की मां

चारों दोषियों को फांसी, निर्भया की आत्मा को अब मिलेगी शांति: निर्भया की मां

  •  
  • Publish Date - March 20, 2020 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली । आज इंसाफ का दिन है… वो इंसाफ जिसका देश 7 साल से इंतजार कर रहा था…….  निर्भया के चारों दोषियों मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया है। इससे पहले तिहाड़ जेल में फांसी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। चारों दोषियों के मेडिकल की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी।

ये भी पढ़ें- बेंगलूरु में रह रहे 16 बागी MLA को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़…

हालांकि, दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त तक दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की, पहले उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में फांसी रोकने की अर्जी लगाई। कोर्ट में रात 12 बजे तक सुनवाई चली। लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके तुरंत बाद एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। रात ढाई बजे से स्पेशल बेंच ने एपी सिंह की याचिका पर सुनवाई की ।

ये भी पढ़ें- छलका एनपी प्रजापति का दर्द, कहा- भारी मन से स्वीकार किया विधायकों का

करीब एक घंटे बाद यानी अल सुबह साढ़े 3 बजे दोषियों की मांग खारिज कर दी। इस फैसले के साथ ही चारों दोषियों की फांसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया।