क्या हो रहा कांग्रेस में? इधर AICC इंचार्ज हरीश चौधरी ने की सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग, तो उधर हार्दिक पटेल ने ट्विटर से हटाया पार्टी का नाम
इधर AICC इंचार्ज हरीश चौधरी ने की सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग! Hardik Patel Removed Name of Congress from Twitter Account Bio
नई दिल्ली: Hardik Patel Removed Name of Congress पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी नेताओं की नाराजगी से उबर नहीं पाई है। पार्टी में अभी भी कई नेताओं के बीच एक दूसरे को लेकर काफी नाराजगी है, वहीं पार्टी नेताओं के बीच भीतरघात का भी दौर लगातार जारी है। जहां एक ओर गुजरात में हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर एकाउंट से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है, तो वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) इंचार्ज हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पूर्व पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
AICC इंचार्ज हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
Hardik Patel Removed Name of Congress हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि सिद्धू पार्टी से ऊपर नहीं हैं और अब उनके खिलाफ एक्शन जरूरी हो गया है। वे लगातार पार्टी की सीमाओं को लांघ रहे हैं और पार्टी के खिलाफ ही जाकर बयानबाजी कर रहे हैं। सिद्धू से स्पष्टीकरण मांगा जाए कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए।
Read More: रायपुर के प्रयास संस्थान में लगी भीषण आग, कम्प्यूटर सिस्टम सहित कई दस्तावेज जलकर खाक
भगवंत मान को सिद्धू ने बताया था छोटा भाई
गौरतलब है कि पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को ईमानदार और छोटा भाई बताया था। सिद्धू ने कहा था कि पंजाब की जनता ने बदलाव को इसलिए मौका दिया क्योंकि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था। मेरी लड़ाई भी माफियाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मेरे छोटे भाई और ईमानदार हैं। मान को जरूरत है कि माफियाओं के खिलाफ करें।
Read More: कोलकाता में मंगेतर के साथ खाना खाने के बाद बिगड़ी युवती की तबीयत, कुछ समय बाद हो गई मौत
हार्दिक पटेल ने ट्विटर से हटाया पार्टी का नाम
वहीं, दूसरी ओर गुजरात से कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल भी लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वे कई बार मीडिया में आकर भी पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान दे चुके हैं। उन्होंने आज अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट लिखा है। ये बात भी आपको बताते चलें कि लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
Read More: स्कूलों में वेद पढ़ाने पर विचार कर रही उत्तराखंड सरकार, कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

Facebook



