Haridwar Viral Video: ‘अंकल MLA हैं हमारे…’ छोरो को विधायक वाली दबंगई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, देखें वीडियो

Haridwar Viral Video: 'अंकल MLA हैं हमारे…' छोरो को विधायक वाली दबंगई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 03:10 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 3:10 pm IST
Haridwar Viral Video: ‘अंकल MLA हैं हमारे…’ छोरो को विधायक वाली दबंगई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, देखें वीडियो
HIGHLIGHTS
  • “ऑपरेशन लगाम” के तहत हरिद्वार में कार्रवाई
  • पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान कार से काली फिल्म उतारी
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Haridwar Viral Video: उत्तराखंड। भारत में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। लोग VIP सुविधा लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां पुलिस ने “ऑपरेशन लगाम” के तहत कुछ लड़कों को ऐसा सबक सिखाया की विधायक का प्रेफरेंस भी उनके किसी काम नहीं आया।

Read More: Basudev Sponge Iron Plant Accident: बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में हादसा.. गरम डस्ट में गिरे मजदूर, गंभीर रूप से घायल 

दरअसल, पुलिस रूटीन चेकिंग पर थी तभी हूटर बजाती, फर्राटे भरती एक UP50DA0801 नंबर की स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। गाड़ी के आगे विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टीकर लगे हुए थे। इतना ही नहीं कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। स्कॉर्पियो पर बीजेपी का झंडा भी लगा था। इसके बाद कार सवार युवक और पुलिस के बीच गजब की बातचीत हुई जिसने छोरों की सारी पोल खोल दी।

Read More: Firecracker Factory Blast In UP: पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 4 महिला मजदूरों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल 

स्कॉर्पियो रोककर जब पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो ड्राइवर के बगल में बैठे युवक ने उन्हें अपनी बातों में फंसाने की खूब कोशिश की। युवक ने बताया कि उसके अंकल आजमगढ़ जिले की किसी विधानसभा सीट से विधायक हैं, इसलिए कार में यह सब लगा हुआ है। वहीं, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो कार सवार युवकों की हकीकत सामने आ गई। बता दें कि, इस युवक के कोई भी चाचा विधायक नहीं हैं। इसके साथ ही कार के आगे जो ब्लॉक प्रमुख नाम का स्टीकर लगा हुआ है, वो भी दूर का रिश्तेदार का है। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने कार से काली फिल्म उतारते हुए कार का चालान भी काट दिया।