हरियाणा: स्नातकोत्तर छात्र के पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ संबंध सामने आए- पुलिस

हरियाणा: स्नातकोत्तर छात्र के पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ संबंध सामने आए- पुलिस

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 10:21 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 10:21 pm IST

कैथल (हरियाणा), 16 मई (भाषा) एक मामले में पूछताछ के दौरान 25 वर्षीय एक स्नातकोत्तर छात्र के पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ कथित संबंध सामने आए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि कैथल जिले में गुहला क्षेत्र के आरोपी देवेंद्र सिंह को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पंजाब के एक कॉलेज से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री कर रहा सिंह पिछले साल नवंबर में तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गया था।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वह कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में आया और वापस लौटने के बाद भी उनके संपर्क में रहा।

आस्था मोदी ने कहा, ‘‘हमने उसका फोन जब्त कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उसने कोई संवेदनशील जानकारी भेजी है, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उसने पटियाला छावनी की कुछ तस्वीरें बाहर से खींचकर भेजने की बात स्वीकार की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके वित्तीय मामलों का ऑडिट भी कर रहे हैं और उनके बैंक खाते की भी जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अब उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

यह घटना एक अन्य मामले के तुरंत बाद हुई है जिसमें 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही को पानीपत जिले में पाकिस्तान में कुछ व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)