हरियाणाः वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली से सटे चार जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए

हरियाणाः वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली से सटे चार जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

चंडीगढ़, तीन दिसंबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ‘बिगड़ती वायु गुणवत्ता’ के मद्देनजर दिल्ली से सटे अपने चार जिलों के सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।

हरियाणा के एनसीआर जिलों में वायु गुणवत्ता के प्रबंधन के उपायों पर सरकार के आदेश के बाद अगले आदेश तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूल बंद रहेंगे।

हरियाणा के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा दो दिसंबर को जारी किए गए आदेश में, ‘गैर-प्रदूषणकारी गतिविधियों’ जैसे कि नल संबंधी कार्य (प्लंबिंग), आंतरिक सजावट, बिजली के काम और बढ़ईगिरी को छोड़कर और एनसीआर एवं आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा विशेष रूप से जिन कार्यों को अनुमति दी गई है उन सबके अलावा, हर प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आदेश में कहा गया कि ये प्रतिबंध अगले आदेश तक हरियाणा के सभी 14 एनसीआर जिलों में सख्ती से लागू रहेंगे।

भाषा

नेहा पवनेश

पवनेश