जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 03:18 PM IST

जम्मू, दो मई (भाषा) पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में एक गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने जिले के अखनूर इलाके में कुख्यात गैंगस्टर मुकेश कुमार उर्फ ​​गेशा की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है।

उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार काफी समय से फरार है और उसके खिलाफ जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से सख्त सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत वारंट जारी किया गया है।

पीएसए के तहत वारंट के निष्पादन से बचने की उनकी टाल-मटोल की रणनीति नवीनतम पुलिस कार्रवाई के साथ समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि अखनूर उपमंडल में स्थित कुर्क की गई संपत्तियां गैंगस्टर की गलत कमाई के पर्याप्त सबूत के रूप में खड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार की गिरफ्तारी से स्पष्ट संदेश जाता है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां न्याय को लेकर दृढ़प्रतिज्ञ हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य मामले में कथित मादक पदार्थ तस्कर मुनीश कुमार एवं उनके पिता प्रेम कुमार तस्करी के चार मामलों में शामिल थे, जिन पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह संपत्ति आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ की अवैध तस्करी के माध्यम से अर्जित की गई थी।

उन्होंने बताया कि करीब 50 लाख रुपये की कुर्क की गई संपत्ति में एक मकान, दो दुकानें, एक ‘मारुति सुजुकी स्विफ्ट’ कार और 3,06,000 रुपये की नकदी शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि 2020 और 2023 के बीच रणबीर दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कटरा पुलिस थाने में दर्ज चार प्राथमिकी में पिता और पुत्र दोनों को नामजद किया गया था।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश