इमरती देवी को लेकर पटवारी के आपत्तिजनक बयान पर चुप्पी तोड़ें सोनिया, प्रियंका : भाजपा नेता

इमरती देवी को लेकर पटवारी के आपत्तिजनक बयान पर चुप्पी तोड़ें सोनिया, प्रियंका : भाजपा नेता

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 03:23 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 03:23 PM IST

इंदौर, तीन मई (भाषा) मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आपत्तिजनक बयान की आलोचना करते हुए राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने शुक्रवार को कहा कि पटवारी के इस कथन पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सरीखी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।

पाटीदार ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इमरती देवी के लिए पटवारी ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है जिन्हें मुझे एक महिला होने के नाते दोहराने में शर्म आ रही है। यह संपूर्ण नारी जाति का अपमान है।’’

भाजपा की राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पटवारी के आपत्तिजनक बयान से समझा जा सकता है कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मानसिकता कैसी है।

पाटीदार ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका को इमरती देवी के बारे में पटवारी के आपत्तिजनक बयान पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्हें पटवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।’’

इस बीच, भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने पटवारी के बिजलपुर क्षेत्र स्थित घर के पास विरोध-प्रदर्शन किया और चूड़ियां लहराते हुए नारा लगाया-‘‘जीतू पटवारी चूड़ी पहनो’’।

चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस ने अवरोधक लगाकर महिला प्रदर्शनकारियों को पटवारी के घर से कुछ दूर पहले रोक दिया।

चश्मदीदों के मुताबिक हंगामे के दौरान महिला प्रदर्शनकारी अवरोधक हटाकर पटवारी के घर के सामने पहुंच गईं और उनके घर में चूड़ियां फेंककर इमरती देवी को लेकर उनके आपत्तिजनक बयान पर आक्रोश जताया।

भाषा हर्ष खारी

खारी