हरियाणा: थानेसर में कांग्रेस विधायक से धक्कामुक्की के बाद नगर परिषद की बैठक स्थगित

हरियाणा: थानेसर में कांग्रेस विधायक से धक्कामुक्की के बाद नगर परिषद की बैठक स्थगित

हरियाणा: थानेसर में कांग्रेस विधायक से धक्कामुक्की के बाद नगर परिषद की बैठक स्थगित
Modified Date: May 24, 2025 / 01:14 am IST
Published Date: May 24, 2025 1:14 am IST

कुरुक्षेत्र, 23 मई (भाषा) हरियाणा में थानेसर नगर परिषद की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और कुछ ‘बाहरी लोगों’ के बीच हुई कथित धक्कामुक्की के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना अपराह्न तीन बजे निर्धारित बैठक से कुछ समय पहले हुई। अरोड़ा ने आरोप लगाया कि हॉल में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि बदसलूकी करने वाले एक प्रतिद्वंद्वी पार्टी के समर्थक थे।

अरोड़ा ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने बैठक में बाहरी लोगों की मौजूदगी पर सवाल उठाया तथा कार्यकारी अधिकारी (ईओ) द्वारा 22 मई को जारी आदेश का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि केवल पार्षदों को ही बैठक में भाग लेने की अनुमति है।

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि ईओ के जवाब देने से पहले ही कुछ लोगों ने कथित तौर पर गालियां देनी शुरू कर दीं और उन पर हमला कर दिया।

विधायक ने कहा कि उन्होंने कुछ पार्षदों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और प्राथमिकी दर्ज करने तथा इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में