हरियाणा: पिकअप वाहन के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत

हरियाणा: पिकअप वाहन के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत

हरियाणा: पिकअप वाहन के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत
Modified Date: July 22, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: July 22, 2025 10:38 pm IST

यमुनानगर, 22 जुलाई (भाषा) हरियाणा के यमुनानगर जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब गुमथला गांव से 15 कांवड़ियों का एक समूह हरिद्वार जा रहा था।

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि छह को चोटें आई हैं।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों ने वाहन को बारिश से बचाने के लिए उस पर तिरपाल लगायी थी और बीच में तिरपाल को टिकाए रखने के लिए लोहे का पाइप लगाया था।

गांव की संकरी गलियों से गुजरते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में