छह बजे तक के मुख्य समाचार
छह बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार शाम छह बजे तकजारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि30 दिल्ली आप दूसरी लीड केजरीवाल
केजरीवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा की, भाजपा ने बताया “पीआर हथकंडा”
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे।
प्रादे104 झारखंड मोदी लीड रैली
बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं की घुसपैठ झारखंड के लिए बड़ा खतरा: प्रधानमंत्री मोदी
जमशेदपुर (झारखंड), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
दि33 जनगणना जाति
जल्द कराई जाएगी जनगणना, जाति जनगणना पर अभी नहीं कोई फैसला : सूत्र
नयी दिल्ली: सरकार ने दशकीय जनगणना कराने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इस प्रक्रिया में जाति संबंधी ‘कॉलम’ शामिल करने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे78 महाराष्ट्र लीड धनखड़ संविधान
आरक्षण संबंधी बयान को लेकर उपराष्ट्रपति ने राहुल गांधी पर निशाना साधा
मुंबई: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण से संबंधित बयान को लेकर उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति की ऐसी टिप्पणी ‘‘संविधान विरोधी मानसिकता’’ को दर्शाती है।
दि28 एक देश एक चुनाव मोदी
राजग सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ही लागू होगा ‘एक देश, एक चुनाव’ : सूत्र
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करेगी और उसे भरोसा है कि इस सुधार को सभी दलों का समर्थन मिलेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रादे70 उप्र चौथी लीड मकान ढहा मौत
मेरठ में मकान ढहा: 10 लोगों की मौत,पांच घायल
मेरठ/लखनऊ (उप्र), उत्तर प्रदेश में मेरठ की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अर्थ12 महाराष्ट्र लीड अदाणी बिजली
अदाणी समूह ने महाराष्ट्र को 6,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बोली जीती, जेएसडब्ल्यू को पीछे छोड़ा
नयी दिल्ली, अदाणी समूह ने महाराष्ट्र को दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा और ताप बिजली की आपूर्ति की बोली जीत ली है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई और जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया।
वि2 ईरान उपग्रह
ईरान ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक उपग्रह भेजा, पश्चिमी देशों ने की आलोचना
तेहरान, ईरान ने देश के अर्धसैनिक बल ‘रिवॉल्यूशनरी गार्ड’ द्वारा बनाए गए रॉकेट से शनिवार को एक उपग्रह प्रक्षेपित किया।
अर्थ8 इंडियन बैंक सीईए
प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप खुद को ढालें बैंक : सीईए
चेन्नई, मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि बैंकों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए ग्राहकों की बदलती जरूरतों और बाजार में आ रहे बदलावों के अनुरूप खुद को ढालना चाहिए।
खेल7 खेल भारत गिल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए शुभमन गिल को आराम दिया जाएगा
नयी दिल्ली, भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यभार प्रबंधन नीति के तहत बांग्लादेश के खिलाफ सात अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए आराम दिया जाएगा।
वि8 पाकिस्तान एडीबी शिक्षा
एडीबी ने पाकिस्तान को भारत की शिक्षा प्रणाली अपनाने की सलाह दी
इस्लामाबाद: 15 सितंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पाकिस्तान को खराब शिक्षा प्रणाली को सुधारने और अपने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भारत की योजना ‘उल्लास’ को अपनाने की सलाह दी है।
द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें-
वि10
एंडोमेट्रियोसिस अध्ययन
एंडोमेट्रियोसिस से जुड़े दर्द के कारण दो तिहाई महिलाएं स्कूल और कार्यालय नहीं जा पाती: अध्ययन
(राशा अल-लामी, येल विश्वविद्यालय द्वारा)
न्यू हेवन (अमेरिका), (द कन्वरसेशन) अमेरिका में 15 से 44 वर्ष की आयु की 17 हजार से अधिक महिलाओं पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित दो तिहाई से अधिक महिलाएं इस स्थिति से होने वाले दर्द के कारण स्कूल या कार्यालय से अनुपस्थित रहती हैं।
वि9
बायोबॉट्स
जीवों की मृत कोशिकाओं से उत्पन्न ‘बायोबॉट्स’ जीवन, मरण और चिकित्सा की सीमाओं से परे ले जाते हैं
वाशिंगटन, (द कन्वरसेशन) जीवन और मृत्यु को पारंपरिक रूप से एक-दूसरे के विपरीत माना जाता है। लेकिन मृत जीव की कोशिकाओं से नए बहुकोशिकीय जीवन-रूपों का उद्भव एक ‘‘तीसरी अवस्था’’ का परिचय देता है जो जीवन और मृत्यु की पारंपरिक सीमाओं से परे है।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook



