राज्य स्तर पर अल्पसंख्यकों की पहचान करने संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार को |

राज्य स्तर पर अल्पसंख्यकों की पहचान करने संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार को

राज्य स्तर पर अल्पसंख्यकों की पहचान करने संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार को

:   Modified Date:  April 9, 2023 / 08:10 PM IST, Published Date : April 9, 2023/8:10 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय राज्य स्तर पर अल्पसंख्यकों की पहचान करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ अल्पसंख्यकों की पहचान से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 और अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान अधिनियम, 2004 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देना शामिल है।

अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर एक याचिका में राज्य स्तर पर अल्पसंख्यकों की पहचान के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया हैं।

याचिका में कहा गया है कि 10 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं।

भाषा

शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers