बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के कारण बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान: आईएमडी

बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के कारण बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान: आईएमडी

बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के कारण बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान: आईएमडी
Modified Date: May 22, 2025 / 05:34 pm IST
Published Date: May 22, 2025 5:34 pm IST

कोलकाता, 22 मई (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 28 मई से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बताया कि हवा के अनुकूल रुख और बंगाल की खाड़ी में नमी के कारण बृहस्पतिवार से अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।

विभाग ने बताया कि 27 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है, जो अगले दो दिनों में और अधिक स्पष्ट हो जाएगा।

 ⁠

आईएमडी ने बताया, “कम दबाव के के प्रभाव से 28 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।”

मौसम विभाग ने बताया कि झारग्राम, पुरुलिया, हुगली व पश्चिम बर्धमान जिलों में एक या दो स्थानों पर तेज हवा के साथ गरज के साथ बारिश होने और हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है जबकि पश्चिम मेदिनीपुर और बीरभूम में भारी वर्षा हो सकती है।

आईएमडी ने बताया कि दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में कुछेक स्थान पर बारिश होने का पूर्वानुमान है।

भाषा जितेंद्र जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में