हैदाराबाद के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई

हैदाराबाद के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई

हैदाराबाद के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 17, 2020 7:16 pm IST

हैदराबाद, 17 अक्टूबर (भाषा) इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के कई हिस्सों में भारी बाढ़-बारिश से मची तबाही के बाद शनिवार को फिर से महानगर के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई और जलजमाव के कारण यातायात बाधित हो गया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10 बजे तक मेडचल मल्काजगिरी जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 157.3 मिमी और शहर के उप्पल के पास बांदलागुड़ा में 153 मिमी बारिश हुई।

शहर के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हुई।

 ⁠

जीएचएमसी के निगरानी एवं आपदा प्रबंधन निदेशक विश्वजीत कामपति के एक ट्वीट के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) के कर्मी लगातार जलजमाव और बाढ़ मे बचाव कार्य कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

भाषा शुभांशि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में