Weather Update : मौसम का बदला मिजाज…! 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-यूपी में अलर्ट जारी
Rain alert issued in Delhi-UP: शनिवार को दिल्ली में अगले दो दिन में मॉनसून की पहली बारिश होने का अनुमान है।
Rain alert issued in Delhi-UP
Rain alert issued in Delhi-UP : नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में अगले दो दिन में मॉनसून की पहली बारिश होने का अनुमान है। IMD के एक अधिकारी ने बताया कि धीमी शुरुआत के बाद मॉनसून तेजी से आगे बढ़ा है और महाराष्ट्र, पूरे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे चुका है।
Rain alert issued in Delhi-UP : IMD ने कहा, ‘‘मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों, चंडीगढ़, दिल्ली सहित हरियाणा के अधिकांश हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और पंजाब में अगले दो दिन के दौरान मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।’’
read more : जेल में बंद महिला के कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, दो जेल प्रहरियों पर लगा बड़ा आरोप
Rain alert issued in Delhi-UP : तटीय कर्नाटक में 24 जून, केरल व माहे में 27 जून, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में 24 जून और ओडिशा में 25-28 जून और साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 25 और 26 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। बीते दिन के मौसम की बात करें तो पश्चिमी और नॉर्थईस्ट राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, साउथईस्ट उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान चार से छह डिग्री सेल्सियस तक के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

Facebook



