कल से फिर शुरु होगा भारी बारिश का दौर, इन जिलों में जमकर बरसेगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Heavy Rain will start again from Tomorrow, IMD issues Red Alert
Heavy Rain will start again
जयपुर : Heavy Rain will start again राजस्थान में मानसून की बारिश जारी है, जहां बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश टोंक में दर्ज की गई। वहीं, राज्य में भारी बारिश का एक और दौर बुधवार से शुरू होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य के टोंक में नौ सेमी, भरतपुर के बयान में चार सेमी, अलवर के मालाखेड़ा, भरतपुर के कामां, दौसा के लालसोट, सीकर के दांतारामगढ़, बूंदी के नैनवां तथा चुरू में तीन-तीन सेमी बारिश हुई।
Read more : खालीस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला शख्स एमपी में गिरफ्तार, पंजाब और दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
Heavy Rain will start again राज्य के कई अन्य जिलों में भी इस दौरान हल्की बारिश व बूंदाबांदी दर्ज की गई। राजधानी जयपुर के अनेक इलाकों में मंगलवार तड़के बारिश हुई। विभाग के अनुसार, राज्य के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दूसरा दौर कल यानी बुधवार से शुरू हो सकता है।
जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, ‘मानसून ट्रफ’ (कम दबाव के क्षेत्र) के एक बार पुनः अपने सामान्य स्थिति की तरफ स्थानांतरित होने से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में तीन अगस्त से बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, चार अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Facebook



