गुरुग्राम में भारी बारिश, कई इलाके जलमग्न

गुरुग्राम में भारी बारिश, कई इलाके जलमग्न

गुरुग्राम में भारी बारिश, कई इलाके जलमग्न
Modified Date: August 19, 2023 / 02:03 pm IST
Published Date: August 19, 2023 2:03 pm IST

गुरुग्राम, 19 अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से शनिवार को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग की नरसिंहपुर पट्टी सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जलभराव की वजह से यातायात जाम होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन कुछ समय के लिए राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही और स्कूल तथा कार्यालय जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

इसने कहा कि मुख्य सड़कों के अलावा कुछ आतंरिक सड़कें भी जलमग्न हो गईं।

 ⁠

जिला प्रशासन के मुताबिक, शहर में सुबह पांच बजकर दस मिनट से साढ़े छह बजे के बीच 66 मिमी बारिश हुई।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि कहीं भी यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरे शहर में यातायात कर्मी तैनात हैं।

भाषा साजन नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में