उत्तराखंड में शनिवार को भारी हिमपात के आसार

उत्तराखंड में शनिवार को भारी हिमपात के आसार

उत्तराखंड में शनिवार को भारी हिमपात के आसार
Modified Date: December 28, 2024 / 12:12 am IST
Published Date: December 28, 2024 12:12 am IST

देहरादून, 27 दिसंबर (भाषा) मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर शीतलहर चलने और भारी हिमपात का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नेगी ने बताया कि भारी हिमपात व शीतलहर के मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को चमोली जिले में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैर- सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

 ⁠

पहाड़ी राज्य में देहरादून सहित विभिन्न जिलों में शुक्रवार को बादल छाए रहे, जिससे ठंड बढ़ गई।

राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में भी भारी हिमपात और शीत लहर चलने का अनुमान जताया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में