हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को दिया जाएगा ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, Hema Malini, Prasoon Joshi given 'Indian Personality of the Year' award

हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को दिया जाएगा ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 18, 2021 6:27 pm IST

शिमला, 18 नवंबर (भाषा) केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि फिल्म जगत की इन दोनों हस्तियों को भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के दौरान इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Read More : RBI अगले साल तक लाएगा अपनी Cryptocurrency? डिजिटल करेंसी को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, “गोवा में होने वाले आईएफएफआई के दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया जाएगा।” केंद्रीय मंत्री यहां पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य फिल्मी शख्सियतों का सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाना है।

 ⁠

Read More :  मनीष पांडे ने रन आउट करने के बाद छक्का लगाकर कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचाया 

हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद भी हैं। वह पांच दशकों से भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘शोले’, ‘शराफत’, ‘तुम हसीन मैं जवान’, ‘नया जमाना’, ‘राजा जानी’, ‘सीता और गीता’, ‘दोस्त’ और ‘बागबान’ शामिल हैं।

Read More :  मनीष पांडे ने रन आउट करने के बाद छक्का लगाकर कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचाया 

जोशी फिलहाल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ‘हम तुम’, ‘ब्लैक’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई फिल्मों के लिये गीत लिखे जो काफी हिट रहे हैं। पिछले साल वयोवृद्ध अभिनेता-निर्माता बिश्वजीत चटर्जी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।