असम में 71 करोड़ रुपये की हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त, दो गिरफ्तार
असम में 71 करोड़ रुपये की हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त, दो गिरफ्तार
गुवाहाटी, 18 अप्रैल (भाषा) असम के कामरूप जिले में शुक्रवार को एक अभियान के दौरान 71 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और प्रतिबंधित याबा गोलियां जब्त की गईं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अमीनगांव इलाके में अभियान चलाया और पड़ोसी राज्य से आ रहे दो वाहनों को रोका।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान पुलिस ने वाहनों से 2,70,000 याबा गोलियां और साबुन के 40 डिब्बे जब्त किए, जिसमें 520 ग्राम हेरोइन भरी थी।
पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ को दो कूरियरों के जरिए राज्य के बाहर भेजा जा रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई याबा टैबलेट और हेरोइन की अनुमानित कीमत क्रमश: 67 करोड़ रुपये और चार करोड़ रुपये है।
भाषा
प्रीति वैभव
वैभव

Facebook



