Rajasthan Road Accident: रफ्तार का कहर..खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में चार लोगों की मौत
Rajasthan Road Accident: रफ्तार का कहर..खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में चार लोगों की मौत
Bihar Bus Accident/ Image Credit: IBC24 File
- कार के खंभे से टकरा जाने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत।
- हादसे में कार चालक की मौत।
- दंपति और उनकी बेटी उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले थे।
कोटा। Rajasthan Road Accident: राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार रात एक कार के खंभे से टकरा जाने से एक परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उस समय हुआ जब कार में सवार एक दंपत्ति और उनकी बेटी, कार चालक और एक अन्य व्यक्ति गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रहे थे।
रामगंज मंडी थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि कार सन खेड़ी पुलिया के पास एक्सप्रेस वे पर एक खंभे (स्पीडोमीटर पोल) से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में सतीश चंद गोयल (45), उनकी पत्नी कुसुम और कार चालक शैलेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपत्ति की बेटी रितिका (20) की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति विशाल को बुधवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि दंपति और उनकी बेटी उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले थे, जबकि कार चालक और विशाल बिहार के छपरा जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि गोयल एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे जबकि सिंह ठेकेदार थे।
Rajasthan Road Accident: उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है। चालक के परिजनों के बुधवार को यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जबकि दंपति और उनकी बेटी का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के यहां पहुंचने पर करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Facebook



