Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जिले के समाना में बुधवार को एक ट्रक और एसयूवी कार की टक्कर में छह स्कूली बच्चों और एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा समाना-पटियाला रोड पर उस समय हुआ, जब छात्र एसयूवी में सवार होकर स्कूल से वापस आ रहे थे।
Read More : Flights Cancelled: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हवाई यात्रा पर लगा ब्रेक, एयरपोर्ट से 140 उड़ानें रद्द
पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार नौ छात्रों में से छह की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बच्चों की उम्र 12-13 वर्ष थी। उसने बताया कि दुर्घटना में चालक की भी मौत हो गई, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी मौतों पर शोक जताया है।