केरल के लिए उच्च गति रेल परियोजना आवश्यक: कांग्रेस और भाजपा
केरल के लिए उच्च गति रेल परियोजना आवश्यक: कांग्रेस और भाजपा
तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शनिवार को कहा कि केरल के लिए उच्च गति रेल परियोजना आवश्यक है।
राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) और ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन द्वारा समर्थित उच्च गति वाली रेल परियोजना को लेकर जारी बहस पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता वी. डी. सतीशन ने कहा कि केरल को तेज आवागमन की जरूरत है और बुनियादी ढांचे का विकास होना चाहिए।
सतीशन ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) किसी भी उच्च गति वाली रेल परियोजना के विरोधी नहीं हैं, बशर्ते वह पर्यावरण की दृष्टि से ठीक हो और राज्य के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य हो।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम किसी भी उच्च गति वाली रेल परियोजना के खिलाफ नहीं हैं और ऐसी परियोजना आनी चाहिए। लेकिन इसके लिए उचित पर्यावरणीय अध्ययन होना चाहिए और यह केरल के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य होनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई परियोजना केंद्र या राज्य सरकार द्वारा लाई जाती है, तो उनकी पार्टी को उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।
सतीशन ने कहा, ‘‘आरआरटीएस परियोजना सरकार के कार्यकाल के अंत में पद छोड़ने से ठीक पहले घोषित की गई। इसे बिना किसी प्रारंभिक अध्ययन के घोषित कर दिया गया। हालांकि, हम किसी भी अच्छी परियोजना का समर्थन करेंगे।’’
सतीशन ने कहा कि उनकी पार्टी ने श्रीधरन द्वारा प्रस्तावित उच्च गति वाली रेल परियोजना का विरोध नहीं किया है, क्योंकि इसके लिए और अधिक विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अपने विचार व्यक्त करने के बाद उन पर यह कहकर हमला किया गया कि वह राज्य सरकार की ‘के-रेल’ परियोजना का विरोध करते हैं, लेकिन केंद्र द्वारा प्रस्तावित परियोजना का स्वागत करते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि रेलवे इस परियोजना की घोषणा करे। श्रीधरन इसके पीछे हैं और हम इसका अध्ययन करेंगे। लेकिन केरल के उद्योग मंत्री समेत लोगों ने मुझ पर निशाना साधा।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने कहा कि श्रीधरन द्वारा प्रस्तावित उच्च गति रेल परियोजना समग्र रूप से बेहतर है, क्योंकि इससे राज्य पर वित्तीय बोझ कम पड़ेगा।
मुरलीधरन ने कहा, “इसका फायदा यह है कि राज्य को कम खर्च करना पड़ेगा। राज्य सरकार को केवल भूमि अधिग्रहण करना होगा, जबकि निर्माण कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि केरल के लिए उच्च गति रेल परियोजना अत्यंत आवश्यक है।
इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘के-रेल’ परियोजना को प्रभावी रूप से रद्द कर दिया और अब चर्चा एक नए उच्च गति रेल प्रस्ताव पर केंद्रित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विड़िण्गम बंदरगाह के शुरू होने से केरल के पास विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरने के कई अवसर होंगे, जिसके लिए राजमार्गों व रेलवे में निवेश आवश्यक है।
चंद्रशेखर ने कहा, “चाहे वह आरआरटीएस हो या कोई अन्य परियोजना, इसका निर्णय भविष्य में लिया जाएगा। लेकिन यह ‘के-रेल’ नहीं होगी। माकपा को यह एहसास हो गया है कि ‘के-रेल’ नहीं होगी।”
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


