Highway Helpline Number : सुनसान जगह पर गाडी चलते चलते हो जाए बंद यां पेट्रोल हो जाए ख़त्म, तत्काल मदद के लिए नोट करें ये नंबर..

If the vehicle stops running or the petrol runs out while driving in a deserted place, note down these numbers for immediate help

Highway Helpline Number : सुनसान जगह पर गाडी चलते चलते हो जाए बंद यां पेट्रोल हो जाए ख़त्म, तत्काल मदद के लिए नोट करें ये नंबर..

Highway Helpline Number

Modified Date: August 20, 2025 / 02:19 pm IST
Published Date: August 20, 2025 2:19 pm IST

Highway Helpline Number : लम्बे सफ़र की यात्रा पर निकलते समय अक्सर लोग अपनी गाड़ी की टंकी फुल करना भूल जाते हैं। कई बार शहर से निकलने के बाद जैसे ही आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर पहुंचते हैं तो अचानक पेट्रोल या डीजल खत्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी मुश्किल यह होती है कि नज़दीकी पेट्रोल पंप नहीं मिलता और गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रहती है। वीरान – सुनसान इलाकों में यह परेशानी और भी बढ़ जाती है. ऐसे में चलिए आपको बताएंगे कि सुनसान जगह पर गाडी अचानक बंद पड़ जाए या पेट्रोल खत्म हो जाए तो क्या करें, कौन सा हेल्प लाइन नंबर आपकी उस समय मदद करेगा?

Highway Helpline Number

ऐसे समय पर मिलेगी तुरंत मदद
वीरान जगह पर गाडी चलते चलते हो जाए बंद यां पेट्रोल हो जाए ख़त्म तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1033 जारी किया है, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर हाईवे पर आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए, एक्सीडेंट हो जाए, टायर पंचर हो जाए या गाड़ी अचानक रूक जाए तो घबराने की बजाय, NHAI के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करें या 20-25 मिनट में पेट्रोल और अन्य मदद पहुंचने के लिए 8577051000 या 7237999944 जैसे पेट्रोल हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें।

 ⁠

Highway Helpline Number

कैसे काम करता है हेल्पलाइन नंबर? 
इस नंबर पर कॉल करने के बाद तत्काल आपकी लोकेशन और गाड़ी का डाटा लिया जाता है। इसके बाद गश्ती और बचाव दल मौके पर पहुंचते हैं। पेट्रोल खत्म होने की स्थिति में आपको वहां पांच लीटर तक ईंधन उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए आपको केवल पेट्रोल या डीजल की कीमत चुकानी होती है, कोई एक्स्ट्रा अमाउंट नहीं देना होता है।

Highway Helpline Number

फ्यूल के अतिरिक्त और भी सेवाएं है उपलब्ध
1033 हेल्पलाइन सिर्फ फ्यूल डिलीवरी तक सीमित नहीं है। यह हेल्पलाइन नंबर सड़क दुर्घटना की स्थिति में एंबुलेंस को भी मौके पर भेज देता है। वहीं अगर टायर पंचर हो जाए तो पेट्रोलिंग स्टाफ तुरंत आकर उसे ठीक करने में भी मदद करता है।

Highway Helpline Number

इन नंबरों को हमेशा अपने मोबाइल में रखें सेव
फ्यूल खत्म होने की स्थिति में आप 8577051000 और 7237999944 पर भी कॉल करके पेट्रोल या डीजल मंगवा सकते हैं। इंडियन ऑयल और अन्य कंपनियां ऑन डिमांड फ्यूल की डिलीवरी की सुविधा भी देती हैं।

Highway Helpline Number

यात्रियों की सुरक्षा पर ज़ोर
एनएचआई का दावा है कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से 20 से 25 मिनट के अंदर मदद पहुंच जाती है। हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 किलोमीटर की दूरी पर 1033 नंबर वाले बोर्ड भी लगाए गए हैं। ताकि यात्रियों को यह जानकारी आसानी से मिल सके।

———–

Read more : यहाँ पढ़ें

Railway Helpline Number : यदि चलती ट्रेन में अचानक से ख़राब हो जाए तबियत,, तो घबराएं नहीं.. इस नंबर पर कॉल करते ही मिलेगी तत्काल मेडिकल सहायता

Ways to Find Hidden Camera : होटल रूम में रुकने से पहले इन आसान तरीकों से जाने कहीं रूम में हिडन कैमरा तो नहीं? प्राइवेसी का रखें ध्यान

Railway Luggage Rule : अब ट्रेन में भी ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा भारी भरकम चार्ज.. जान लें की किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं?

Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.