हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में 69 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में 69 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया
शिमला, 17 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए 69 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सुक्खू ने 4.82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घुमारवीं थाने और 3.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीर खड्ड नदी पर बने बांध तथा तटबंध का उद्घाटन किया।
उन्होंने बहुउद्देशीय खेल परिसर और पुलिसकर्मियों के लिए ‘क्वार्टर’ की आधारशिला भी रखी।
बयान में कहा गया है कि इससे पहले, घुमारवीं पहुंचने पर सुक्खू का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



