हिमाचल प्रदेश: सोलन में श्मशान घाट के लॉकर से महिला की अस्थियां गायब

हिमाचल प्रदेश: सोलन में श्मशान घाट के लॉकर से महिला की अस्थियां गायब

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 10:45 PM IST

शिमला, 25 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक श्मशान घाट के लॉकर में रखी गईं महिला की अस्थियां गायब हो गईं।

पुलिस के अनुसार परिजनों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के हवाले से पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता कमल पाल की मां का निधन 16 दिसंबर को हुआ था। उनका अंतिम संस्कार उसी दिन चंबाघाट श्मशान घाट में किया गया था।

पुलिस के अनुसार दाह संस्कार के बाद पाल की मां की अस्थियां लॉकर नंबर दो में रखी गई थीं, जिसकी चाबी परिवार के पास थी।

हालांकि, बृहस्पतिवार सुबह जब परिजन हरिद्वार में अस्थि विसर्जन की विधि के लिए अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तो उन्होंने पाया कि लॉकर खुला है और अस्थियां वहां नहीं थीं।

सोलन के लोअर बाजार निवासी पाल ने बाद में एक वीडियो जारी किया और लोगों से मां की अस्थियों का दुरुपयोग नहीं करने की अपील की। परिवार को आशंका है कि अस्थियों का दुरुपयोग किया जा सकता है।

इस मामले को गंभीर और धार्मिक भावनाओं से जुड़ा बताते हुए पाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और श्मशान घाट के कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश