हिमाचल: ऊना में कार और टिपर ट्रक की भिडंत में तीन लोगों की मौत
हिमाचल: ऊना में कार और टिपर ट्रक की भिडंत में तीन लोगों की मौत
ऊना (हिप्र), 20 नवंबर (भाषा) ताहलीवाल में जियो पेट्रोल पंप के पास एक कार और एक टिपर ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गयी जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना बुधवार आधी रात को यहां संतोखगढ़-ताहलीवाल मुख्य सड़क पर हुई।
एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कार तेज गति से जा रही थी और भिड़त इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के दो हिस्से हो गए और उसमें बैठे सभी तीनों लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान तरनजीत सिंह (22) और मयंक (20) निवासी मेहतपुर और किरण देवी के रूप में हुई है।
कार में दो पुरुष और एक महिला थे और हादसे के दौरान वे संतोखगढ़ से ताहलीवाल जा रहे थे।
भिड़ंत की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन अंदर फंसे लोगों को बचाना बहुत मुश्किल था।
आस-पास के लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को बताया जिसके बाद ताहलीवाल पुलिस, एम्बुलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंची। काफी कोशिश के बाद तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
टाहलीवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में तेज गति और सड़क पर प्रकाश व्यस्था नहीं होने को दुर्घटना का कारण माना गया है।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



