जम्मू-कश्मीर: हिजबुल कमांडर सबज़ार अहमद को सेना ने मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: हिजबुल कमांडर सबज़ार अहमद को सेना ने मार गिराया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2017 / 08:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना ने हिज्बुल कमांडर सबज़ार अमहद भट्ट को मार गिराया है. दो और आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है हालांकि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.  शुक्रवार को गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर किया था. हमले में किसी भी सैनिक के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन जवाबी कार्रवाई में सेना ने आतंकियों को घेर लिया. जिसके बाद फायरिंग में सेना 4 आतंकियों को ढेर कर दिया.

इससे पहले सेना ने अपने बयान में बताया था कि त्राल के साइमू में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. दो आतंकी मार गिराए गए, जबकि एक अब भी छुपा हुआ है. सबजार भी बुरहान की तरह दक्षिणी कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. वो और बुरहान बचपन के दोस्त बताए जाते थे. खबरों के मुताबिक, प्यार में धोखा खाने के बाद सबजार आतंक की राह पर चल पड़ा. साल 2015 में बुरहान के भाई की मौत के बाद वह हिज्बुल में शामिल हुआ था. कश्मीर घाटी में चरमपंथी प्रोपगैंडा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के पीछे सबजार का दिमाग माना जाता है. पिछले दिनों घाटी में वायरल हुई वर्दीधारी चरमपंथियों की तस्वीर में बुरहान के साथ वह भी मौजूद था.