HMPV Virus Cases in India News Latest: भारत में फिर लौटेगा लॉकडाउन का दौर? मिला एक और नया मरीज, एक ही दिन में सामने आए इतने केस, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
HMPV Virus Cases in India News Latest: भारत में फिर लौटेगा लॉकडाउन का दौर? मिला एक और नया मरीज, एक ही दिन में सामने आए इतने केस, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
HMPV Virus News in Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक / Image Source: Symbolic
मुंबई: HMPV Virus Cases in India News Latest चीन में कहर बरपाने वाले HMPV वायरस की भारत में एंट्री हो चुकी है। बताया जा रहा है कि HMPV वायरस से संक्रमित ती मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। हालात को देखते हुए एक बार फिर पाबंदी का दौर शुरू हो गया है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
HMPV Virus Cases in India News Latest दूसरी ओर चीन में वायरल इंफेक्शन में वृद्धि की रिपोर्ट के बीच ये मामले सामने आए हैं, जो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जुड़े हैं। यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, जिसके बारे में पहली बार 2001 में पता चला था। एचएमपीवी बुजुर्गों और बच्चों को खासकर प्रभावित करता है। बेंगलुरु में पाए गए दोनों मामलों में ब्रोन्कोपमोनिया की मेडिकल हिस्ट्री थी, जो निमोनिया का एक रूप है। तीन महीने के बच्चे को पहले ही छुट्टी दे दी गई है, जबकि 8 महीने का बच्चा रविवार को वायरस से संक्रमित पाया गया और ठीक हो रहा है। भारत सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा है कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। यह विश्व स्तर पर और देश के भीतर पहले से ही मौजूद है। सर्दियों के मौसम में यह वायरस लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है।
महाराष्ट्र में HMPV को लेकर दिशा निर्देश जारी
- 1.छींकते या खांसते समय रुमाल और कपड़े का इस्तेमाल करें।
- 2.अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग शुरू कर दें।
- 3. खांसी और सर्दी से प्रभावित लोग सार्वजनिक जगहों से दूर रहें।
- 4. आपको इन दिनों दूसरों से हाथ मिलाना बंद करना होगा।
- 5.एक ही टिश्यू पेपर या रुमाल का बार-बार प्रयोग न करें।
- 6.सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद करना होगा।
- 7. किसी तरह का संक्रमण होने पर खुद से दवा शुरू न करें।
एचएमपीवी के लक्षण
एचएमपीवी से संक्रमण के लक्षण भी कोरोना वायरस जैसे ही है। हालांकि, एचएमपीवी के लक्षण गंभीरता को लेकर कुछ अलग हो सकते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि इससे संक्रमित खांसी, बुखार, नाक बहना या बंद होना और गले में खराश की शिकायत करते हैं। कुछ लोगों को घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ (डिस्पेनिया) भी हो सकती है। कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि संक्रमण के हिस्से के रूप में दाने निकल आते हैं।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
1. “HMPV वायरस” क्या है?
HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाला वायरस है, जो मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम में फैलता है।
2. “HMPV वायरस” के लक्षण क्या हैं?
इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, और कभी-कभी दाने शामिल हैं।
3. “HMPV वायरस” से बचाव के उपाय क्या हैं?
छींकते समय रुमाल का उपयोग करें, हाथ मिलाने से बचें, और संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखें।
4. क्या “HMPV वायरस” घातक है?
एचएमपीवी आमतौर पर गंभीर नहीं होता, लेकिन यह बुजुर्गों और बच्चों में गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है।
5. क्या “HMPV वायरस” का इलाज है?
वायरस के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है, लेकिन लक्षणों का इलाज कर मरीज को ठीक किया जा सकता है। डॉक्टर से परामर्श आवश्यक है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



