गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में रोड शो शुरू किया

गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में रोड शो शुरू किया

गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में रोड शो शुरू किया
Modified Date: April 15, 2024 / 07:42 pm IST
Published Date: April 15, 2024 7:42 pm IST

जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में यहां सोमवार शाम अपना रोड शो शुरू किया।

रोड शो में गृहमंत्री अमित शाह एक खुली छत वाले वाहन में सवार थे। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और भाजपा की प्रत्याशी मंजू शर्मा भी रहीं। सड़क के दोनों और खड़े लोगो ने भाजपा नेताओं का अभिवादन किया। बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उनके साथ चल रहे हैं।

लगभग दो किलोमीटर का यह रोड शो शहर के परकोटे के सांगानेरी गेट से जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ तक होगा।

 ⁠

पुलिस ने शाह की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की है। शाह के दौरे के लिए संबंधित मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद किया गया है।

भाजपा ने इस सीट पर पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा की बेटी को टिकट दिया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इस सीट पर चुनाव लड़ रहे है।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में