गृह मंत्री शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

गृह मंत्री शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

गृह मंत्री शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: December 25, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: December 25, 2025 3:07 pm IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को एक ऐसा राजनीतिक विकल्प प्रदान किया जिसने राष्ट्रीय हित और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दी।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा के संस्थापक और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने देश को एक ऐसा शासन मॉडल दिया, जिसने विरासत और विज्ञान दोनों को एक साथ आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की स्थापना के साथ, अटल जी ने भारतीय राजनीति को एक ऐसा राजनीतिक विकल्प प्रदान किया जिसने राष्ट्रीय हित और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दी।’’

 ⁠

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘चाहे भारत को परमाणु शक्ति बनाना हो या सुशासन स्थापित करना, वाजपेयी के नेतृत्व में राजग सरकार ने देश को एक ऐसा शासन मॉडल दिया जिसने विरासत और विज्ञान दोनों को एक साथ आगे बढ़ाया।

शाह ने कहा, ‘‘अटल जी भारतीय राजनीति में एक शक्तिशाली और अविस्मरणीय व्यक्तित्व हैं, जो जनसेवा के प्रति समर्पण और संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं।’’

गृह मंत्री ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक और समाज सुधारक ‘भारत रत्न’ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षा को समाज सुधार का मूल मंत्र मानने वाले मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित आधुनिक शिक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित किया और प्रेस को राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाने में भी अहम योगदान दिया। अस्पृश्यता उन्मूलन के प्रयासों और किसान हितैषी कार्यों के लिए आजीवन संकल्पित महामना का योगदान चिरस्मरणीय रहेगा।’’

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में