Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour : आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा स्थिति का लेंगे जायजा | Home Minister Amit Shah will be on Jammu and Kashmir tour today

Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour : आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा स्थिति का लेंगे जायजा

Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour : देश के गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे और हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर

Edited By :   Modified Date:  June 16, 2024 / 07:17 AM IST, Published Date : June 16, 2024/7:17 am IST

नई दिल्ली : Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour : देश के गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे और हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। इतना ही नहीं गृहमंत्री शाह आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश देंगे। वह 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री शाह पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा इसी तरह की बैठक के तीन दिन बाद एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले सहित कई आतंकवादी घटनाओं के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : राजधानी समेत इन इलाकों में छाए बादल, बरस सकते हैं बदरा, जानें आपके जिले के मौसम का हाल 

बैठक में अजीत डोभाल समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour :  पीएम मोदी ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले सहित कई आतंकवादी घटनाओं के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने का निर्देश दिया था। रविवार को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला समेत कई शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि अमित शाह को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति, नियंत्रण रेखा पर बलों की तैनाती, घुसपैठ के प्रयास और आतंकवाद विरोधी अभियानों की स्थिति के बारे में अवगत कराए जाने की भी संभावना है।

बता दें, हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हो चुके हैं। आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों के चार स्थानों पर हमला किया है। जिसमें नौ तीर्थयात्रियों के अलावा एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई, जबकि सात सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य लोग घायल हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp