Honour killing in Noida: बेटी ने किया आर्य समाज के मंदिर में लव-मैरिज.. नाराज पिता-भाई ने कत्ल कर जला दी लाश
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर ऑनर किलिंग के भयावह सच को उजागर कर दिया है, जहां समाज में इज्जत के नाम पर बेटियों की जिंदगी को बेरहमी से खत्म किया जा रहा है।
Honour killing in Noida || Image- Sachin Gupta Twitter
- नोएडा ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह करने पर पिता-भाई ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार
- शादी से नाराज पिता-भाई ने बेटी को बुलाकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- इज्जत के नाम पर हत्या: नोएडा में ऑनर किलिंग, पुलिस कर रही गहन जांच
Honour killing in Noida: नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता और भाई ने अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या कर दी। बेटी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, जिससे गुस्साए परिजनों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद उन्होंने मामले को छिपाने के लिए जल्दी से अंतिम संस्कार भी कर दिया।
प्रेम विवाह बना मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक, मृतका का प्रेम संबंध हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र के बेसलौटा गांव के एक युवक से था। परिजन इस रिश्ते से बेहद नाराज थे और उन्होंने बेटी को प्रेमी से मिलने-जुलने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी। लेकिन बेटी ने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर बीते मंगलवार को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
Honour killing in Noida: शादी की खबर मिलते ही पिता भानु प्रताप और भाई हिमांशु आगबबूला हो गए। उन्होंने बेटी को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी और मामले को छिपाने के लिए जल्दबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पुलिस ने लिया आरोपियों को हिरासत में
बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। छानबीन में यह खुलासा हुआ कि पिता और भाई ने ही इस ऑनर किलिंग को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Honour killing in Noida: फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर ऑनर किलिंग के भयावह सच को उजागर कर दिया है, जहां समाज में इज्जत के नाम पर बेटियों की जिंदगी को बेरहमी से खत्म किया जा रहा है।
ऑनर किलिंग : ग्रेटर नोएडा की नेहा राठौर ने 11 मार्च को बॉयफ्रेंड सूरज सिंह के साथ गाजियाबाद के मंदिर में शादी कर ली। 24 घंटे बाद ही पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु ने नेहा की हत्या करके लाश जला दी। पिता–पुत्र गिरफ्तार हैं। pic.twitter.com/061lXJYmgW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 13, 2025

Facebook



