FASTag Annual Pass: FASTag का एक नया एनुअल पास को कैसे करें एक्टिव, जानें पूरा प्रोसेस और कितना होगा बचत
FASTag Annual Pass: FASTag का एक नया एनुअल पास को कैसे करें एक्टिव, जानें पूरा प्रोसेस और कितना होगा बचत
FASTag Annual Pass | Photo Credit: IBC24 File
- ₹3,000 में 1 साल या 200 ट्रिप तक फ्री टोल यात्रा
- 15 अगस्त 2025 से सिस्टम होगा लाइव
- खरीददारी होगी ऐप और वेबसाइट से
नई दिल्ली: FASTag Annual Pass अगर आप भी रोजाना हाइवे पर सफर करते हैं और रोजाना टोल टेक्स देने से परेशान हो चुके हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सरकार ने FASTag का एक नया एनुअल पास लॉन्च कर दिया है, जो आपके हाइवे का रास्ता और भी आसान कर दिया है। इस पास के माध्यम से आप मात्र 3 हजार रुपए में साल तक या अधिकतम 200 ट्रिप्स तक बिना किसी अतिरिक्त टोल फीस के सफर कर सकेंगे। यानी आपको हर ट्रिप में सिर्फ 15 रुपए का खर्च आएगा। हालांकि ये सिस्टम 15 अगस्त से लागू होगा। अब आप ये सोच रहे होंगे कि FASTag को कैसे एक्टिव करें। आइए जानते हैं..
कैसे एक्टिव होगा मौजूदा अकाउंट में?
FASTag Annual Pass अगर आप साल भर का पास खरीद लिए हैं तो इसे आपके FASTag पर ही एक्टिव किया जा सकता है। जिसके लिए लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे कि आपके वाहन पर वाहन के विंडशील्ड पर ठीक से चिपका हुआ हो। साथ ही आपके रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
कहां से खरीद सकते हैं?
अगर आपको भी एनुअल पास खरीदना है तो आप राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। हालांकि अभी ये सिस्टम लागू नहीं है, आपको इसके लिए 15 अगस्त तक के इंतजार करना होगा।
कैसे एक्टिव होगा सालाना पास?
पास को एक्टिव करने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा। जैसे आपके वाहन और फास्टैग की पात्रता जांच होगी। सब चीज ठीक होने पर ही आप राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI वेबसाइट के जरिए 3 हजार रुपए का भुगतान कर पाएंगे। पेमेंट होने के बाद रजिस्टर्ड फास्टैग पर सालाना पास एक्टिव हो जाएगा।
टोल फीस में कितना फायदा होगा?
आपको बता दें कि अभी अभी टोल प्लाजा पर अलग-अलग टैक्स लग रहा है। किसी टोल प्लाजा में 50 रुपए देने पड़ रहे हैं तो किसी में 80 रुपए। लेकिन केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, इस पास के जरिए औसत टोल टैक्स महज 15 रुपये पड़ेगा। गडकरी ने कहा कि तीन हजार रुपये का जो पास है, अगर उसके टोल का पूरा भुगतान किया जाए तो यह 10 हजार रुपये से ज्यादा बैठेगा उदाहरण के लिए अगर एक टोल पर औसत 50 रुपये भी टोल देते हैं तो 200 प्लाजा के हिसाब से 10 हजार रुपये का कुल टोल हुआ। लेकिन इस पास के जरिए महज 3 हजार रुपये में 200 टोल पर सफर किया जा सकेगा।

Facebook



