President Drupadi Murmu Emotional Viral Video || Image- MYGovt.org.in File
President Drupadi Murmu Emotional Viral Video: देहरादून: अपने जन्मदिन के मौके पर देवभूमि उत्तराखंड के प्रवास पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक अद्भुत रूप नजर आया। अक्सर शांतचित्त नजर आने वाली राष्ट्रपति यहां अपनी भावनाओं को नहीं रोक सकी और एक समय आया कि वह मंच पर रो पड़ी। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के भावुक होने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल शुक्रवार को राष्ट्रपति विशेष आमंत्रण पर दृष्टिबाधित बच्चों के बेच पहुंची हुई थी। इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों ने उनके सम्मान में शुभकामना गीत ‘बार बार दिन ये आये’ गाया। वही यह गेट सुनकर राष्ट्रपति भावुक हो गई और उनके आँखों से अश्रुधार बहने लगा।
The most heart-touching moment on the internet today.
Hon’ble President Droupadi Murmu gets emotional as visually Divyang students offer a heartfelt birthday gesture.#EmotionalTribute#PureLove pic.twitter.com/9wzkOW71Bq
— MyGovIndia (@mygovindia) June 20, 2025
President Drupadi Murmu Emotional Viral Video: अपने भावुक होने पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी आंखों से तो पानी रोके नहीं रुका। मुझे लगता है कि वे गले से नहीं, ह्रदय से गा रहे थे। जैसे सरस्वती उनके गले में बैठकर गा रही थीं।’ उन्होंने कहा कि बच्चों के समूह की गायन प्रतिभा ने उनके इस विचार को पुष्ट किया कि दिव्यांगता के साथ पैदा होने वाले बच्चों में कुछ विशेष क्षमताएं होती हैं।”
राष्ट्रपति के इस स्वागत अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज नेता अउ नामचीन लोग मौजूद रहे।
President Droupadi Murmu visited the National Institute for Empowerment of Persons with Visual Disabilities at Dehradun and interacted with the students. The President said that the progress of a country or society can be judged by the way the people treat persons with… pic.twitter.com/v82pPeTwg8
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 20, 2025