AC Monsoon Tips: बारिश में बिगड़ सकता है AC का मिजाज, बस इन जरूरी बातों का रखें खास ध्यान... | AC Monsoon Tips

AC Monsoon Tips: बारिश में बिगड़ सकता है AC का मिजाज, बस इन जरूरी बातों का रखें खास ध्यान…

AC Monsoon Tips: बारिश में बिगड़ सकता है AC का मिजाज, बस इन जरूरी बातों का रखें खास ध्यान

Edited By :   Modified Date:  July 22, 2024 / 11:07 AM IST, Published Date : July 22, 2024/11:07 am IST

AC Monsoon Tips: देश के अधिकांश हिस्सों में अब झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने गर्मी से तो राहत दिलाई है लेकिन फिर भी एयर कंडीशनर की जरूरत लगातार महसूस हो रही है। बारिश के मौसम में उमस अधिक होने लगती है और इसे हटाने में कूलर और पंखे पूरी तरह से नाकाम रहते हैं। ऐसे में उमस से बचने के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का यूज कर रहे हैं।

Read more: Rajya Sabha MP Threatened: ‘संसद और लाल किले को बम से उड़ा देंगे..’, जानें किस सांसद को आया ‘सिख फॉर जस्टिस’ की धमकी

लेकिन आपको बता दें कि बहुत से लोगों को बारिश में एसी कितने पर चलाना चाहिए इसकी जानकारी नहीं हैं। अगर आप बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल कर रहे है तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बारिश के मौसम में एसी को कितने टैपरेंचर पर होना चाहिए।

कितना होना चाहिए AC का टेम्परेचर?

बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का टेम्परेचर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस सेट करके रखना चाहिए, इस टेम्परेचर पर एयर कंडीशनर पूरी रात चलाने पर भी कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता है। साथ ही बिजली की बचत भी होती है। साथ ही नियमित रूप से AC के फिल्टर को साफ करें ताकि हवा में धूल और जीवाणु न रहें।

Read more: Terrorist Attack: सुरक्षा कैंप पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी… 

AC के ब्लोवर को कम स्पीड में चलाएं

AC Monsoon Tips: कमरे में एसी की ठंडी हवा हमें ब्लोवर की मदद से मिलती है, कूलिंग कॉइल ठंडी होने से ब्लोवर इससे हवा खींचकर पूरे कमरे को ठंडा करता है। गर्मी में ब्लोवर की स्पीड हम तेज कर देते है, लेकिन बरसात में ब्लोवर को कम स्पीड में चलाना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp