HPPCL Engineer Vimal Negi Case: जबरन छुट्टी पर भेजे गए ACS, DGP और जिले के SP.. HPPCL इंजीनियर के मौत के बाद सरकार हुई सख्त

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और उनका शव 18 मार्च को बिलासपुर जिले में मिला था। नेगी की पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाया कि उनके (विमल नेगी के) वरिष्ठों ने उन्हें परेशान किया था।

HPPCL Engineer Vimal Negi Case: जबरन छुट्टी पर भेजे गए ACS, DGP और जिले के SP.. HPPCL इंजीनियर के मौत के बाद सरकार हुई सख्त

HPPCL Engineer Vimal Negi Case || Image- ANI News file

Modified Date: May 28, 2025 / 10:25 am IST
Published Date: May 28, 2025 10:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • हिमाचल सरकार ने डीजीपी, एसपी और गृह सचिव को छुट्टी पर भेजा
  • विमल नेगी मौत मामले की सीबीआई जांच शुरू, सभी रिकॉर्ड मांगे
  • पत्नी का आरोप - वरिष्ठों ने किया था परेशान, सीएम ने सीबीआई जांच को दी हरी झंडी

HPPCL Engineer Vimal Negi Case: शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने विमल नेगी केस में मंगलवार देर शाम बड़ा कदम उठाते हुए डीजीपी और एसपी शिमला के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा को भी छुट्टी पर भेज दिया है। ओंकार शर्मा से सभी विभाग वापस लेकर तीन आईएएस अधिकारियों को सौंपे गए हैं। इसी तरह हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा और शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी को भी जबरन छुट्टी पर भेज दिया है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

ओंकार शर्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व)-सह-वित्त आयुक्त (राजस्व) के साथ-साथ गृह, सतर्कता, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जल शक्ति, जल जीवन मिशन, शहरी विकास और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद का भी कार्यभार देख रहे थे। अब सरकार द्वारा जारी आदेश में ओंकार शर्मा के अवकाश पर रहने के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) कमलेश कुमार पंत गृह, सतर्कता और राजस्व विभाग के साथ-साथ राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शिमला के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सम्भालेंगे।

 ⁠

सीबीआई करेगी जांच

HPPCL Engineer Vimal Negi Case: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा एचपीपीसीएल इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के बाद एजेंसी ने शिमला पुलिस से इस संबंध में सभी रिकॉर्ड मांगे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विमल नेगी मौत की मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दायर नहीं करेगी।

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

HPPCL Engineer Vimal Negi Case: इस मुद्दे पर हालांकि सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और उनका शव 18 मार्च को बिलासपुर जिले में मिला था। नेगी की पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाया कि उनके (विमल नेगी के) वरिष्ठों ने उन्हें परेशान किया था। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown