Home » Madhya Pradesh » Bhopal News: 8-year-old child stuck in lift due to power failure, father dies in shock
Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना
बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमें में पिता की मौत, Bhopal News: 8-year-old child stuck in lift due to power failure, father dies in shock
Publish Date - May 28, 2025 / 12:13 AM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 12:25 AM IST
UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
बिजली कटौती से लिफ्ट में फंसा बच्चा, 3 मिनट में निकला बाहर।
पिता को सदमा, गार्ड रूम की ओर दौड़ते वक्त पड़ा दिल का दौरा।
अस्पताल में मृत घोषित, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।
भोपालः Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बिजली गुल होने से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। बच्चे को लिफ्ट में फंसे देख पिता की सदमें में मौत हो गई।
Bhopal News: मिली जानकारी के अनुसार निरुपम रॉयल विला कॉलोनी के फ्लैट नंबर 307 में रहने वाले ऋषिराज भटनागर का 8 साल का बच्चा बिजली बंद होने के कारण लिफ्ट में फंस गया। इस बात का पता चलते ही वह उठे और आनन-फानन में तुरंत जनरेटर चालू कराने गार्ड रूम की तरफ भाग पड़े। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, और वह बेहोश होकर गिर पड़े। हालांकि उनका बेटा तो 3 मिनट बाद ही निकल आया, लेकिन तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जब पुलिस को घटना की खबर मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अभी तक माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।
यह घटना भोपाल के जाटखेड़ी, निरुपम रॉयल विला कॉलोनी में हुई।
बच्चे के साथ क्या हुआ था?
8 साल का बच्चा बिजली गुल होने पर लिफ्ट में करीब 3 मिनट तक फंसा रहा, बाद में सुरक्षित बाहर आ गया।
पिता की मौत कैसे हुई?
बच्चे को लिफ्ट में फंसे देखकर पिता जनरेटर चालू कराने दौड़े, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
क्या मौत का कारण स्पष्ट है?
प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारण स्पष्ट होगा।
इस मामले में पुलिस क्या कर रही है?
पुलिस ने मौके की जांच की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामला फिलहाल प्राकृतिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है।