मिजोरम में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद, चार को हिरासत में लिया गया |

मिजोरम में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद, चार को हिरासत में लिया गया

मिजोरम में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद, चार को हिरासत में लिया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : May 1, 2022/8:46 pm IST

आइजोल, एक मई (भाषा) मिजोरम के आइजोल जिले में असम राइफल्स ने रविवार को पिछले कुछ सालों में हथियारों और गोला बारूद का सबसे बड़ा जखीरा बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिलेटिन की 3000 किलोग्राम छड़ें भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की एक टीम ने आइजोल शहर से लगभग 19 किलोमीटर दक्षिण में केल्सिह गांव के पास दो वाहनों को रोका और इन वाहनों से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में तीन बंदूक, पांच राइफल, जिलेटिन की 3,000 किलोग्राम छड़ें और 100 किलोग्राम बारूद शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि दो वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा संतोष देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)