नववर्ष के जश्न के लिए उमड़ी भीड़ के कारण इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भारी जाम

नववर्ष के जश्न के लिए उमड़ी भीड़ के कारण इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भारी जाम

नववर्ष के जश्न के लिए उमड़ी भीड़ के कारण इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भारी जाम
Modified Date: January 1, 2026 / 05:55 pm IST
Published Date: January 1, 2026 5:55 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) नववर्ष के दिन इंडिया गेट के आसपास और कर्तव्य पथ पर लोग बड़ी संख्या में परिवार और दोस्तों के साथ 2026 का जश्न मनाने के लिए पहुंचे जिससे वहां भारी जाम लग गया और यातायात अवरुद्ध हो गया।

सुबह से ही लोग अपने बच्चों के साथ, युवाओं के समूह और पर्यटक प्रतिष्ठित स्मारक के निकट समय बिताने के लिए सेंट्रल विस्टा पहुंचने लगे। कई पर्यटक कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के निकट रुके, जबकि कई अन्य लोग तस्वीरें खींच रहे थे और लॉन पर बैठकर नये साल के उत्सव का आनंद ले रहे थे।

लोगों की भारी भीड़ के कारण आसपास की सड़कों पर जाम लग गया और मध्य दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं पर दबाव बढ़ गया।

 ⁠

एक व्यक्ति ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर अधिक भीड़ थी क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट और आसपास के इलाकों तक पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘स्टेशन पर भारी भीड़ थी क्योंकि कई लोग नववर्ष का जश्न मनाने के लिए इंडिया गेट की ओर जा रहे थे।’’

गुरुग्राम निवासी सुधीर ने बताया कि वह कुछ काम से केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण उन्हें टिकट स्कैन कराने के लिए 10 मिनट से अधिक समय तक कतार में लगना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ काम से यहां आया था, लेकिन स्टेशन पर इंडिया गेट की ओर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ थी। मुझे अंदर जाने में ही 10 मिनट से ज्यादा का समय लग गया।’’

अपने परिवार के साथ इंडिया गेट घूमने आए देवाशीष ने बताया कि इलाके में भारी भीड़ थी, हालांकि पुलिसकर्मी स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोगों के मौजूद होने के बावजूद आगंतुकों का उचित मार्गदर्शन किया गया और यातायात को नियंत्रित किया गया।

फातिमा नामक महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए शाहदरा से आ रही थीं, लेकिन कश्मीरी गेट पर उन्हें अत्यधिक भीड़ का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘वहां बहुत भीड़ थी और भीड़ के कारण मुझे मेट्रो में चढ़ने के लिए 10 मिनट से अधिक इंतजार करना पड़ा।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए इंडिया गेट क्षेत्र और उसके आसपास अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इंडिया गेट क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में कानून- व्यवस्था बनाए रखने और लोगों और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। पुलिसकर्मियों ने आगंतुकों से यातायात नियमों का पालन करने, सड़कों को सुरक्षित रूप से पार करने, वाहनों को केवल निर्धारित स्थानों पर खड़ा करने और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में