त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से सैकड़ों दोपहिया वाहन जलकर खाक

त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से सैकड़ों दोपहिया वाहन जलकर खाक

त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से सैकड़ों दोपहिया वाहन जलकर खाक
Modified Date: January 4, 2026 / 09:50 am IST
Published Date: January 4, 2026 9:50 am IST

त्रिशूर (केरल), चार जनवरी (भाषा) केरल में त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में रविवार को आग लग जाने से सैकड़ों दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सशुल्क पार्किंग क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगी और इस संबंध में अग्निशमन विभाग को करीब पौने सात बजे जानकारी मिली।

एक इलेक्ट्रिक लाइन से निकली चिंगारी को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। चिंगारी एक दोपहिया वाहन पर गिर गई थी जिस पर कवर चढ़ा हुआ था।

 ⁠

अधिकारियों का अनुमान है कि पार्किंग स्थल में करीब 400 दोपहिया वाहन खड़े थे और घटना में उनमें से अधिकतर जलकर खाक हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां तैनात की गईं और सुबह करीब पौने आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहनों के अलावा टिन की चादरों से ढका पूरा पार्किंग स्थल भी आग में क्षतिग्रस्त हो गया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस और रेलवे प्राधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में