Korba Road Accident News: दो अलग-अलग हादसों में मां-बेटी समेत तीन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जिला प्रशासन से की ये मांग

Korba Road Accident News: कोरबा जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

Korba Road Accident News: दो अलग-अलग हादसों में मां-बेटी समेत तीन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जिला प्रशासन से की ये मांग

Korba Road Accident News/Image Credit: IBC24 News


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: January 5, 2026 / 09:15 am IST
Published Date: January 5, 2026 9:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोरबा जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं।
  • इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
  • दोनों हादसों के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था।

Korba Road Accident News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा दर्री थाना क्षेत्र में हुआ, जहां स्कूटी सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा?

Korba Road Accident News:  प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोहड़िया निवासी राम कुमारी वर्मा अपनी बेटी रेणु वर्मा के साथ दर्री बाजार से सब्जी खरीदकर स्कूटी क्रमांक CG 12 BQ 1611 से घर लौट रही थीं। इसी दौरान शाम लगभग 7 से 7:30 बजे के बीच वे दर्री मुख्य शहर से गुजर रहे थे कि, हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार इनके बगल से एक मोटरसाइकिल सवार तेजी से निकाला और इसके कारण स्कूटी सवार मां-बेटी हड़बड़ा गए और संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर पड़े। जिस वक्त यह दोनों सड़क पर गिरे, ठीक उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे भारी मालवाहन ने इन्हें चपेट में ले लिया और वाहन का पहिया दोनों के सिर के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटनाकारित भारी वाहन का चालक मौके से भाग निकला। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर इकट्ठा होकर चक्काजाम कर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।

लोगों ने की रफ़्तार पर लगाम लगाने की मांग

Korba Road Accident News:  बता दें कि, क्षेत्र के लोगों के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है कि, भारी वाहनों की रफ्तार पर न सिर्फ लगाम लगाई जाए बल्कि उनके आवागमन के तौर तरीके भी सुधरे जाएं। ओवरलोड और भारी वाहनों की आवाजाही से सामान्य लोगों का आना-जाना मुश्किलों भरा हो गया है, साथ ही राखड़ परिवहन में लगे वाहन एक-दूसरे की होड़ में आगे निकलने के चक्कर में दूसरे की जान जोखिम में डाल देते हैं। ज्यादा फेरे लगाने के चक्कर में भी इनकी संख्या और रफ्तार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।

 ⁠

नेशनल हाईवे-130 पर भी हुआ हादसा

Korba Road Accident News:  वहीं दूसरा हादसा पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर बगदेवा के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे एक ग्रामीण को कुचल दिया। इस हादसे में ग्राम करतली निवासी नीलमदास मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घंटों तक यात्री बसों एवं वाहनों में फंसे लोग परेशान होते रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन एवं तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता और वाहन मालिक से मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद चक्काजाम बहाल करा दिया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.