मंदिर में शादी कर 5 साल तक बनाता रहा संबंध, घर ले जाने की बात आई तो बोला- पैसे लो और कर लो दूसरी शादी
Husband raped for 5 years after marriage in temple मंदिर में शादी कर 5 साल तक बनाता रहा संबंध, घर ले जाने की बात आई तो बोला
Innocent was playing in the verandah... Taking advantage of being deaf and deaf, the young man did abominable act, then what happened...
Husband raped for 5 years : अयोध्या। कहते है कि पति पत्नी की रिश्ता भरोसे की डोर से बधांं हुआ होता है। लेकिन तब क्या हो जब शादी के 5 साल बाद पति के घर जाने का सपना संजोए बैठी युवती को पति कहे कि इस रिश्ते के बदले में मुआवजा लेकर इस रिश्ते से मुझे आजाद कर दो और तुम कहीं दूसरी जगह शादी कर के अपना घर बसा लो। मैं तुम्हें अपने घर लेकर नहीं जाऊंगा। ये हैरान कर देने वाला मामला अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र का है।
Read more: इस एक्ट्रेस ने कभी बिकिनी तो कभी साड़ी में मचाया तहलका, विवादों से घिरा रहा पूरा करियर
5 साल तक संबंध बनाता रहा आरोपी
दरअसल बुधवार को अयोध्या के तारुन थाना में एक युवती ने गंगापुर निवासी आनंद सिंह राज के नाम शिकायत दर्ज कराई। उसने लड़के पर आरोप लगाया कि 2020 में उसने बाकायदा मंदिर में शादी करके मुझसे संबंध स्थापित किया। पति लगातार उसे भविष्य में ससुराल ले जाकर विधिवत पत्नी का दर्जा देने का झांसा देता रहा। इस बीच वह दो बार गर्भवती हुई और उसका दवा करवाने के बहाने उसका गर्भपात करा दिया।
ससुराल चलने की जिद की तो मुआवजा देने की बात कही
Husband raped for 5 years : पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर महीने में जब वह अपने पति के साथ मायके में थी तो उसने पति से ससुराल चलने की जिद्द की। जिस पर पति गुस्सा होकर उसके साथ मारपीट करने के साथ तिरस्कार किया गया। इसके बाद पति ने कहा कि वह चाहे तो मुआवजा ले ले और अपनी दूसरी शादी अन्यत्र कर ले। इस पर नाराज पीड़िता ने कोतवाली तारुन में तहरीर देकर लड़के व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
Read more: फरार महिला बन गई ‘एडल्ट स्टार’, पुलिस को चकमा देकर उड़ा रही करोड़ों रुपये
पुलिस आरोपियों की तलाश में
इस मामले में तारुन थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़िता के तहरीर के बाद आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही लड़की के मेडिकल परीक्षण करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



