हैदराबाद: मंदिर को अपवित्र करने की घटना के बाद सांप्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: मंदिर को अपवित्र करने की घटना के बाद सांप्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: मंदिर को अपवित्र करने की घटना के बाद सांप्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 20, 2026 / 06:20 pm IST
Published Date: January 20, 2026 6:20 pm IST

हैदराबाद, 20 जनवरी (भाषा) हैदराबाद के एक मंदिर को अपवित्र करने की घटना के बाद कथित तौर पर गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने तथा सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी की रात को एक व्यक्ति ने यहां के पुरानापुल दरवाजा मैसम्मा मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर के बरामदे में लगे एक फ्लेक्सी बैनर और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। संदिग्ध को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

इस घटना के बाद कुछ लोगों ने गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होकर यहां पुरानापुल चिल्ला दरगाह में तोड़फोड़ की। दोनों घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज किए गए हैं।

 ⁠

कामातिपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण और सत्यापन किया, जिसके परिणामस्वरूप घटना में शामिल 11 आरोपियों की पहचान हुई।

आरोपियों को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और बाद में स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार के निर्देशों के आधार पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि घटनाओं के बाद कामातीपुरा और बहादुरपुरा क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई और फ्लैग मार्च निकाले गये। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में नाके लगाए।

पुलिस ने विभिन्न समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने, अफवाहें फैलाने से बचने और सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की।

भाषा तान्या माधव

माधव


लेखक के बारे में