हैदराबाद के व्यवसायी ने टीटीडी को 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के ब्लेड दान किए

हैदराबाद के व्यवसायी ने टीटीडी को 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के ब्लेड दान किए

हैदराबाद के व्यवसायी ने टीटीडी को 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के ब्लेड दान किए
Modified Date: December 17, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: December 17, 2025 4:41 pm IST

तिरुपति, 17 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद के एक व्यवसायी ने मुंडन संस्कार के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के ब्लेड बुधवार को दान किए।

बी. श्रीधर ने कल्याणकट्टाओं (मुंडन केंद्रों) को जितने ब्लेड दान किए हैं उससे इसकी सालाना जरूरत पूरी हो जाएगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि हैदराबाद के व्यवसायी बी श्रीधर ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के ब्लेड दान किए हैं।

 ⁠

टीटीडी के अध्यक्ष बी आर नायडू ने कहा कि मंदिर निकाय ब्लेडों पर सालाना लगभग 1.1 करोड़ रुपये खर्च करता है जिनका उपयोग भक्तों के बाल मुंडवाने के लिए किया जाता है और फिर इन बालों को भगवान वेंकटेश्वर को अर्पित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि कल्याणकट्टों में प्रतिदिन लगभग 40,000 आधी ब्लेड का उपयोग किया जाता है और श्रीधर के दान से मंदिर की पूरे साल की जरूरतें पूरी हो जाएंगीं।

टीटीडी, तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है जो विश्व का सबसे धनी हिंदू तीर्थस्थल है।

भाषा प्रचेता नोमान

नोमान


लेखक के बारे में