हैदराबाद पुलिस खाद्य मिलावट को ‘हत्या के प्रयास’ के समान मानेगी : आयुक्त सज्जनार
हैदराबाद पुलिस खाद्य मिलावट को ‘हत्या के प्रयास’ के समान मानेगी : आयुक्त सज्जनार
हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) हैदराबाद पुलिस खाद्य मिलावट के मामलों में ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं’’ की नीति अपनाएगी और इसे सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य के लिए खतरा मानते हुए ‘हत्या के प्रयास’ के समान अपराध मानेगी। पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जनार ने यह बात कही।
हैदराबाद पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने बुधवार को खाद्य मिलावट माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त विशेष कार्य बल गठित करने की घोषणा की।
सज्जनार ने चेतावनी दी कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्य मिलावट को अब मामूली अपराध के रूप में नहीं देखा जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम इसे केवल सुरक्षा मानकों का उल्लंघन नहीं मानते, बल्कि इसे हत्या के प्रयास के समान मानेंगे, क्योंकि यह सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य को खतरे में डालता है।”
पुलिस आयुक्त ने कहा कि कार्रवाई केवल सड़क किनारे खाद्य विक्रेताओं तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बड़े पैमाने पर निर्माण और प्रसंस्करण इकाइयों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए एक नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है। यह फ्रेमवर्क छापेमारी, नमूने एकत्र करने, दूषित खाद्य पदार्थों की जब्ती और कानूनी खामियों के बिना गिरफ्तारियां सुनिश्चित करने में अधिकारियों का मार्गदर्शन करेगा।
सज्जनार ने चेतावनी दी कि आदतन अपराधियों के खिलाफ पीडी अधिनियम (निवारक निरोधक अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनके व्यापार लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही एक समर्पित व्हाट्सएप नंबर और एक टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
भाषा मनीषा देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook


