मैं आंदोलन के नहीं, बातचीत के पक्ष में हूं: हिमंत

मैं आंदोलन के नहीं, बातचीत के पक्ष में हूं: हिमंत

मैं आंदोलन के नहीं, बातचीत के पक्ष में हूं: हिमंत
Modified Date: December 7, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: December 7, 2025 7:58 pm IST

उधारबोंड, सात दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को तेजपुर विश्वविद्यालय में जारी आंदोलन की निंदा करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार के आंदोलन के पक्ष में नहीं हैं लेकिन सभी प्रकार की चर्चा का समर्थन करते हैं।

विश्वविद्यालय में माहौल मध्य सितंबर से तनावपूर्ण बना हुआ है। छात्रों का आरोप है कि कुलपति शंभु नाथ सिंह और प्रशासन ने गायक जुबीन गर्ग के प्रति सम्मान नहीं दिखाया, जबकि राज्य उनके निधन पर शोक मना रहा था।

शर्मा ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, “जहां आंदोलन होगा, मैं वहां नहीं रहूंगा। जहां चर्चा होगी, मैं वहां रहूंगा।”

 ⁠

केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने 29 नवंबर से परिसर में “पूर्ण बंद” लागू कर रखा है, जिसके चलते प्रशासन को सभी परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं।

कुलपति सिंह को शनिवार को केंद्रीय टीम के दौरे के बाद हटाए जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने स्थिति को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात की है और लंबित निष्पक्ष जांच के दौरान तत्काल एक प्रति-कुलपति नियुक्त करने का अनुरोध किया है।

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में