'मैं विष्णु अवतार ‘कल्कि’ हूं... ग्रैच्यूटी दो, नहीं तो दिव्य शक्तियों से दुनिया में ला दूंगा तबाही' | 'I am Vishnu avatar 'Kalki'... give gratuity, otherwise I will bring destruction in the world with divine powers'

‘मैं विष्णु अवतार ‘कल्कि’ हूं… ग्रैच्यूटी दो, नहीं तो दिव्य शक्तियों से दुनिया में ला दूंगा तबाही’

'मैं विष्णु अवतार ‘कल्कि’ हूं... ग्रैच्यूटी दो, नहीं तो दिव्य शक्तियों से दुनिया में ला दूंगा तबाही'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 5, 2021/1:44 pm IST

अहमदाबाद। खुद को भगवान विष्णु का अंतिम अवतार ‘कल्कि’ होने का दावा करने वाले गुजरात के एक पूर्व कर्मचारी रमेशचंद्र फेफर ने मांग की है कि उनकी ग्रैच्यूटी जल्द से जल्द दी जाए, अन्यथा वह अपनी ‘दिव्य शक्तियों’ का इस्तेमाल कर इस वर्ष दुनिया भी में गंभीर सूखा ला देंगे। ‘अवतार’ होने का दावा कर लंबे समय तक कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण फेफर को सरकारी सेवा से समय से पहले मुक्त कर दिया गया था।

read more: Bhopal Deputy registrar Arrested : रिश्वत लेते उप पंजीयक गिरफ्तार,…

जल संसाधन विभाग के सचिव को एक जुलाई को लिखे पत्र में फेफर ने कहा कि ‘सरकार में बैठे राक्षस’ उनकी ’16 लाख रुपये की ग्रैच्यूटी और एक वर्ष के वेतन के रूप में 16 लाख रुपये और रोककर उनको परेशान कर रहे हैं। फेफर ने कहा कि उन्हें जो परेशान किया जा रहा है उस कारण वह ‘धरती पर भीषण सूखा’ ला सकते हैं क्योंकि वह भगवान विष्णु के दसवें अवतार हैं जिसने ‘सतयुग’ में शासन किया।

read more: कयूम खान डकार गया 100 रुपए की मछली, लेकिन नहीं दिया पैसे,  तो कल्लू खां ने पीट-पीटकर कर दी ह… 

बता दें कि फेफर राज्य के जल संसाधन विभाग के सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी में अधीक्षण अभियंता के तौर पर वडोदरा कार्यालय में पदस्थ थे। आठ महीने में महज 16 दिन कार्यालय आने के लिए उन्हें 2018 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जल संसाधन विभाग के सचिव एम के जाधव ने कहा, ‘फेफर कार्यालय आए बगैर वेतन की मांग कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्हें सिर्फ इसलिए वेतन दिया जाना चाहिए कि वह ‘कल्कि’ अवतार हैं और धरती पर वर्षा लाने के लिए काम कर रहे हैं।’

read more: Bhopal teacher recruitment process : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अड़ंगा ! सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ा पाएंगे चयनित शिक्षक, अभ्यर्थियों के दस्तावेज अमान्य

जाधव ने कहा, ‘वह मूर्खता कर रहे हैं। मुझे उनका पत्र मिला है जिसमें उन्होंने ग्रैच्यूटी और एक वर्ष वेतन का दावा किया है। उनकी ग्रैच्यूटी का मामला प्रक्रिया में है। पिछली बार जब उन्होंने यह दावा किया तो उनके खिलाफ जांच शुरू की गई। उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने उन्हें समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी।’ फेफर ने अपने पत्र में यह भी दावा किया कि ‘कल्कि’ अवतार के रूप में धरती पर उनके मौजूद रहने के कारण पिछले दो वर्षों में भारत में अच्छी बारिश हुई है।

read more: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने थामा TMC का दामन 

उन्होंने कहा, ‘देश में एक वर्ष भी सूखा नहीं पड़ा। पिछले 20 वर्षों में अच्छी बारिश के कारण भारत को 20 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। इसके बावजूद सरकार में बैठे राक्षस मुझे परेशान कर रहे हैं। इस कारण मैं इस वर्ष पूरी दुनिया में भीषण सूखा लाऊंगा। ऐसा इसलिए कि मैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार हूं और मैंने सतयुग में पृथ्वी पर राज किया है।’