पुलिस, मुकदमों से मुझे भयभीत नहीं किया जा सकता : राहुल गांधी

पुलिस, मुकदमों से मुझे भयभीत नहीं किया जा सकता : राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 07:54 PM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 07:54 PM IST

वायनाड (केरल), 20 मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह अपने ऊपर बार-बार होने वाले राजनीतिक हमलों, उनके घर पुलिस भेजे जाने या उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने से भयभीत नहीं हो सकते, क्योंकि वह सच्चाई में विश्वास करते हैं और हमेशा इसके साथ खड़े रहे हैं।

रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के बयान ‘महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न हो रहा है’ के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी, जिसके अगले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यह टिप्पणी आई है।

वायनाड के सांसद गांधी जिले के कई परिवारों को प्रदान किए गए नए घरों की चाबियां सौंपने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘बहुत से लोग प्रधानमंत्री, भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पुलिस से डर सकते हैं, लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं । मैं उनसे जरा भी नहीं डरता और यह उनकी समस्या है। उनकी समस्या यह है कि मैं क्यों नहीं डरता। इसका कारण है कि मैं सच्चाई में विश्वास करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझ पर कितने हमले किए जाते हैं, मेरे घर कितनी बार पुलिस भेजी जाती है या मुझ पर कितने मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, मैं हमेशा सच्चाई के लिए खड़ा रहता हूं। मैं ऐसा ही हूं।’’

भाषा शफीक शफीक सुरेश